Advertisement

अब शायद ही भारत के लिए खेल संकूगा : युवराज सिंह

भारत को 28 साल बाद विश्व कप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह

Advertisement
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 12:58 PM

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । भारत को 28 साल बाद विश्व कप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह को लगता है कि अब राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगें ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 12:58 PM

खराब फॉर्म के चलते लंबें समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे युवराज को डर लगने लगा है कि शायद अब टीम में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाऐंगे । लेकिन वे अब भी उन्होंने अब भी वापसी के लिए कोशिशें नहीं छोड़ी है । 2011 के वर्ल्डकप के मैन ऑफ द सीरीज रहे क्रिकेटर युवराज ने कहा कि वह एक फाइटर हैं और वह अंत तक कोशिश करते रहेंगे कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में वापस जगह मिले। यह मेरे लिए काफी मुश्किल जरूर है लेकिन मैं निराश नहीं हूं और मैं अंत तक कोशिश करता रहूंगा ताकि मैं टीम इंडिया में दोबारा शामिल हो सकूं।

Trending

युवराज ने कहा कि आज मेरा वक्त थोड़ा सा खराब चल रहा है लेकिन एक वक्त था जब मेरा टाइम काफी अच्छा था। जब वह नहीं रहा, तो मुझे यह भी पता है कि यह वक्त भी ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। मैं अपनी तरफ से टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश करूंगा लेकिन बाकी सब तो ऊपरवाले के हाथ में हैं।

गौरतलब है कि युवराज ने अपना अंतिम वनडे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं अपनी पिछली 10 पारियों में से चार में वे खाता खोलने में भी विफल रहे थे। इसी साल वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद युवराज को प्रशंसकों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र

Advertisement

TAGS
Advertisement