भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (12 जून) की शाम को कटक में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद अब मेज़बान टीम की निगाहें दूसरा मुकाबला जीतकर बराबरी करने पर होंगी। लेकिन इससे पहले टीम के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने मन की बात कही है।
दरअसल दूसरे टी20 मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कॉन्फेंस में कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच जब उनसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर पर सवाल किया गया, तब उन्होंने मज़ाक ही मज़ाक में अपने दिल की बात सामने रख दी।
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे डेविड मिलर पर बातचीत करते हुए मज़ाकिया ढंग में कहा, 'डेविड मिलर को गेंदबाज़ी करना बेहद ही मुश्किल काम है। वो शानदार फॉर्म में हैं। मैं तो चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका उन्हें ड्रॉप कर दे लेकिन ऐसा नहीं होगा। आईपीएल में मिलर ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। उन्हें गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल होगा।'