भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके लिए उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है। सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण फैंस काफी निराश थे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने उमरान पर अपनी राय रखी है।
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने युवा गन गेंदबाज़ पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं उसके टीम में चुने जाने से काफी खुश हूं, लेकिन ये काफी जल्दी हुआ है। आपको उसे इस लेवल तक आने के लिए कम से कम 2 से 3 साल देने चाहिए। उसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। मैं चाहता हूं कि उमरान खुद को अच्छे माहौल में रखे और इसी तरह हार्ड वर्क करता रहे। उसकी क्षमता को देखकर, मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई कमी है। उसे अपना माइंड सेट विकसित करना होगा।'
1983 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन ने आगे कहा, 'वो काफी तेज गेंद फेंकता है और विकेट भी चटकाता है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को देखा है जो तेज तो फेंक देते हैं, लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाते। उमरान दोनों करते हैं। शायद इसी वज़ह से उन्हें इतना जल्दी नेशनल टीम के लिए कॉल मिला।'
