Sourav Ganguly (IANS)
कोलकाता, 3 अगस्त | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा है कि वह एक दिन राष्ट्रीय टीम का कोच बनाना चाहते हैं। यहां सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के एक कार्यक्रम से इतर गांगुली ने कहा, "निश्चित तौर पर मेरी इसमें रूचि है लेकिन इस समय नहीं। एक और फेज निकल जाने दीजिए उसके बाद मैं इस पर आगे बढ़ूंगा।"
गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष हैं और साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी जुड़े हुए हैं। वह लगातार कॉमेंट्री भी कर रहे हैं।
गांगुली ने कहा, "अभी, मैं काफी चीजों से जुड़ा हुआ हूं। आईपीएल, सीएबी, टीवी कॉमेंट्री। पहले मुझे इनसे निपटने दीजिए, लेकिन एक समय मैं जरूर इस बारे में सोचूंगा, लेकिन मेरी इसमें रुचि है, अभी नहीं भविष्य में जरूर।"