ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 मैच को बारिश ने रद्द कर दिया। सिर्फ 2.1 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी शुरुआती संघर्ष को लेकर चुटकी भी ली। मार्श ने मजाकिया अंदाज में बताया कि इतनी जल्दी स्ट्रगल देखकर उन्हें तो रिटायरमेंट तक का ख्याल आया।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार(3 अक्टूबर) को माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। मैच को पहले ही लंबी देरी के बाद नौ-ओवर का कर दिया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शुरुआत में पांच गेंदों पर संघर्ष करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया। सीरीज के पहले मैच में 53 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले मार्श ने इस मुश्किल शुरुआत पर मजाक करते हुए कहा कि उन्हें तो रिटायरमेंट का ख्याल भी आया। हालांकि अगले कुछ शॉट्स में उन्होंने वापसी की और एक छक्का भी लगाया, लेकिन बारिश ने मैच रोक दिया।