VIDEO: कोहली ने खोला राज, उस हैरान करने वाले छक्के के पीछे था यह खास तकनीक ()
17 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पुणे में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने बेहद ही शानदार पारी 122 रन बनाए। कप्तान के तौर पर दबाव भरे माहौल में कोहली ने ऐसी पारी खेलकर यह दर्शा दिया है कि बाकी बचे 2 वनडे में भी इसी अंदाज में दिखेगें। OMG: टीम इंडिया के लिए दूसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर
हालांकि अपने 122 रन की बेहतरीन पारी में विराट कोहली ने कई चौके छक्के जमाए लेकिन दर्शकों और क्रिकेट पंडित के दिमाग में एक ही शॉट छाई हुई है जो उन्होंने क्रिस वोक्स की 34वें ओवर के दूसरी गेंद बेहद ही दार्शनिक छक्के जमाकर हर किसी को स्तब्ध कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, भारत दौरे के लिए इस भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज की लेंगे मदद
विराट कोहली ने खोला राज, उस हैरान करने वाले छक्के के पीछे था यह खास तकनीक..जरूर देखें आगे क्लिक करके