I, Zaheer, Harbhajan, Sehwag - none of us thought MS Dhoni could captain India the way he did, revea (MS Dhoni)
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने 15 सालों के क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा। धोनी ने इस दौरान बतौर कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज भारतीय टीम को कई सुनहरी यादें दी जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सबसे अहम है।
इसी बीच धोनी के पहले वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से "मैन ऑफ द मैच" पाने वाले मोहम्मद कैफ ने पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने धोनी को पहली बार दिलीप ट्रॉफी के दौरान देखा था जब कैफ सेंट्रल जोन के कप्तान के तौर पर थे और धोनी ईस्ट जोन के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे।