Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व कप्तान इयान चैपल ने लताड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को, कहा घरेलू क्रिकेट में करे सुधार

लंदन, 10 अगस्त| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रणाली में बड़े सुधार का आवाहन किया। चैपल ने यह आवाहन ऐसे समय में किया है, जब आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज

Advertisement
Ian Chappell says need to revamped domestic system
Ian Chappell says need to revamped domestic system ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2015 • 09:17 PM

लंदन, 10 अगस्त| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रणाली में बड़े सुधार का आवाहन किया। चैपल ने यह आवाहन ऐसे समय में किया है, जब आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज गंवा चुकी है। चैपल ने आगाह किया है कि घरेलू क्रिकेट में विशेषज्ञ बल्लेबाजों की कमी के कारण आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सामने काले बादल मंडरा रहे हैं।आस्ट्रेलिया पांच मैचों की एशेज सीरीज 1-3 से गंवा चुका है, हालांकि सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच अभी होना है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2015 • 09:17 PM

रविवार को चैपल के हवाले से कहा, "सामान्य तौर पर इन सबके लिए चयन समिति की आलोचना होती है, लेकिन आपको चयन समिति के प्रति संवेदना भी जतानी चाहिए कि, क्योंकि चयन समिति चाहती है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज उसके पास विकल्प के रूप में रहें, जबकि ऐसा नहीं हो रहा।"

चैपल ने कहा, "मेरे खयाल से टीम में इस समय कुछ ऐसा खिलाड़ी हैं, जो बेहद कुशल हैं। लेकिन वे वहां घूम रही गेंदों पर कुछ कर पाएंगे यह देखना होगा।" पिछले कुछ वर्षो में तेज स्विंग वाली पिचों पर या स्पिन के अनुकूल पिचों पर आस्ट्रेलियाई टीम संकट में नजर आई है।

Trending

 (आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement