23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली। विराट कोहली द्वारा खेली गई इस पारी ने सभी को प्रभावित किया और चारों दिशाओं से एक सुर में किंग कोहली के इस नॉक की तारीफ हो रही है। विराट कोहली के बल्ले से ये रन तब निकले जब भारत की हार लगभग-लगभग सुनिश्चित थी। विराट कोहली के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहने वाले IAS officer अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने रिएक्शन दिया है।
अवनीश शरण ने ट्वीट कर उनक 5 बातों का जिक्र किया है जो किसी को भी विराट कोहली की पारी से सीखना चाहिए-
1) आपका बुरा समय कभी स्थायी नहीं होता: विराट कोहली लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म थे। एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो इस बात पर मुहर लगाता है कि बुरा समय कभी भी स्थायी नहीं होता।

