Advertisement

बदलने जा रहा है एलबीडब्लू आउट दिए जाने का नियम, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

3 जुलाई, एडिनबर्ग (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने अंपायरों के डीआरएस के एलबीडब्लू  के फैसलों में बदलाव को हरी झंडी दे दी है जिससे गेंदबाजों के फायदा मिलने के ज्यादा आसार हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्लू दिए जाने

Advertisement
बदलने जा रहा है एलबीडब्लू आउट दिए जाने का नियम, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा
बदलने जा रहा है एलबीडब्लू आउट दिए जाने का नियम, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 03, 2016 • 06:46 PM

3 जुलाई, एडिनबर्ग (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने अंपायरों के डीआरएस के एलबीडब्लू  के फैसलों में बदलाव को हरी झंडी दे दी है जिससे गेंदबाजों के फायदा मिलने के ज्यादा आसार हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्लू दिए जाने को लेकर बनाए गए समीक्षा प्रणाली हमेशा से विवादों में रहा है। आईसीसी ने इस संदर्भ में कदम उठाते हुए डी.आर.एस से संबंधित नियमों में बदलाव को लेकर हां कर दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 03, 2016 • 06:46 PM

पहले डी.आर.एस लिए जाने पर एलबीडब्लू आउट करार दिए जाने पर यह स्थिती थी कि गेंद का आधा हिस्सा ऑफ स्टंप और लेग स्टंप के बीच वाले जोन पर गेंद का टप्पा पड़ना जरूरी थी। लेकिन आईसीसी के नए नियम के हिसाब से अब ऐसा नहीं है। आईसीसी ने कहा है कि यदि एलबीडब्लू करार दिए जाने के बाद मैदानी अंपायर का फैसला बदला जाता है तो नए नियमों के आधार पर गेंद का हाफ हिस्सा स्टंप को जोन में होना चाहिए और गेंद ऑफ और लेग स्टंप का किनारा होना ही चाहिए।

Trending

आईसीसी के अनुसार एलबीडब्लू नियमों में लिया गया यह फैसला का संसोधन 1 अक्तूबर या फिर उससे पहले किसी सीरीज में लागू करके देखा जाएगा जहां डी.आऱ.एस सिस्टम का प्रयोग होता है।

एलबीडब्लू नियमों में हुए इस बदलाव के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि गेंदबाजों को इस फैसले से ज्यादा फायदा होगा और कई बल्लेबाज डी.आर.एस लिए जाने के बाद आउट हो जाएगें। पहले ये होता था कि अब तक जिस जोन में गेंद हिट होनी चाहिए थी उस पर दिए जाने वाले फैसले अधिकतर बार पलट दिए जाते थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement