ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों के ऐलान की आखिरी तारीफ 12 जनवरी (रविवार) थी। ज्यादातर टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर चुकी है, लेकिन कुछ टीमें बाकी हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से खेला जाएगा।
2017 के रनरअप रहे भारत ने अभी तक अपनी टीम नहीं चुनी है और माना जा रहा है कि टीम का ऐलान करने के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी से एक अतिरिक्त सप्ताह मांगा है। 18 या 19 जनवरी को बोर्ड टीम की घोषणा कर सकता है। भारत के अलावा मेजबान पाकिस्तान ने भी टीम का ऐलान नहीं किया है।
इंग्लैंड अपनी टीम की घोषणा करने वाली पहली टीम थी,उसने साल 2025 शुरू होने से पहले ही टीम चुन ली थी 12 जनवरी को, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा की। वहीं 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया।