दिल वालों के शहर दिल्ली पहुंची आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 की ट्रॉफी
अगले वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 की ट्रॉफी आज नई दिल्ली के साकेत
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । अगले वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 की ट्रॉफी आज नई दिल्ली के साकेत स्थित डीएलएफ पैलेस मॉल में प्रदर्शित की गई। देश की मशहूर मुद्रा हस्तांतरण और भुगतान सेवा कंपनी द्वारा ट्रॉफी को देश में छह शहरों में प्रदर्शित किए जाने के कार्यक्रम के तहत यहां ट्रॉफी प्रदर्शित की गई।
करीब चार साल पहले 2011 में भारत द्वारा जीते गए क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित कप को प्रशंसकों के दीदार के लिए रखा गया।
Trending
उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड कप अगले साल 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होना है।
इससे पहले मुंबई में इस दौरे की शुरुआत की, मुम्बई के बाद हैदराबाद , बेंगलुरु के बाद आज नई दिल्ली लाई गई। अब यह ट्रॉफी जालंधर और अहमदाबाद ले जायी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप