इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा। दुनिया के 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि टूर्नामेंट का शुरूआती मैच न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब ऐसे में वर्ल्ड कप में दुनिया के नामचीन गेंदबाज और बल्लेबाज अपने खेलों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आ सकते हैं। आइये जानते हैं इन गेंदबाजों के बारे में जो इस बार वर्ल्ड कप में अपने गेंद से कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
इस भारतीय गेंदबाज को क्रिकेट जगत में भला कौन नहीं जानता होगा। अपने गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बुमराह ने हाल में खत्म हुए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
साल 2022 में पीठ में चोट का शिकार हुए बुमराह ने इंडिया-आयरलैंड सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की है। हालांकि एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले के दौरान भी बुमराह को पैर की अंगुली में चोट लगने की खबर सुर्ख़ियों में छायी रही थी।
आपको बता दें कि वनडे में अबतक 126 विकेट लेने का कारनामा कर चुके बुमराह के औसत से गेंदबाजी करते हैं। आपको बता दें कि बुमराह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं जो इस समय चुनिंदा खिलाड़ियों के नाम ही है।
आपको बता दें कि साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर वनडे के एक मैच के दौरान बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों के परख्च्चे उधेड़ते हुए 19 रन देकर 6 वि
ट्रेंट बोल्ट
न्यूज़ीलैंड के इस गेंदबाज ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। बोल्ट ने बांग्लादेश से खेले गए वनडे सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इसके अलावे इंग्लैंड से खेले गए चार वनडे मैचों की सीरीज में बोल्ट ने शनदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को वर्ल्ड कप फेवरेट भारतीय टीम पर 18 रनों की जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी।