Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान पहुंची आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी

अपने वर्ल्ड टूर के तहत आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की ट्रॉफी पाकिस्तान

Advertisement
ICC World Cup 2015
ICC World Cup 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:01 PM

करांची/नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.) । अपने वर्ल्ड टूर के तहत आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंची। पाक कप्तान मिसबाह उल हक ने लाहौर स्थित ऐतिहासिक मीनार ए पाकिस्तान पहुंचने पर ट्राफी का इस्तकबाल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:01 PM

इस अवसर पर मिसबाह ने कहा, ‘‘ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पेशेवर क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट हैं। सभी टीमें इसकी तैयारी कर रही हैं और हम अपनी तमाम रणनीति इस चुनौती का सामना करने के लिये बना रहे हैं।’’ पाकिस्तान ने मेलबर्न में 1992 विश्व कप जीता था। मिसबाह ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप जीता था जिसकी हमारे क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के दिल में आज भी सबसे खास जगह है।’’

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार फिर वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहा है लिहाजा उम्मीदें काफी होंगी। पूरी टीम वर्ल्ड क्रिकेट की इस सबसे कठिन चुनौती का सामना करने पर फोकस कर रही है। उम्मीद है कि हम एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे।’’ इसके बाद ट्रॉफी को गद्दाफी स्टेडियम स्थित पीसीबी मुख्यालय ले जाया गया। इसके बाद ट्रॉफी कराची रवाना हो गई जहां इसकी नेशनल स्टेडियम पर नुमाइश की जायेगी। गद्दाफी स्टेडियम पर ट्रॉफी का इस्तकबाल पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने किया। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी क्रिकेट के दीवाने हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी की नुमाइश करके बेहद खुश है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement