ICC Decade Awards will be announced on 28th December (ICC Awards)
आईसीसी द्वारा आयोजित "आईसीसी डिकेड अवार्ड्स(ICC Decade Awards) " की घोषणा 28 दिसंबर को होगी।
इसमें पुरुष सहित महिला क्रिकेटरों को भी कई अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है और अगर इन सभी अवॉर्ड्स में एक खिलाड़ी का दबदबा है तो वह है भारतीय कप्तान विराट कोहली।
अभी तक इस अवॉर्ड को लेकर वोटिंग जारी है और 28 दिसंबर को परिणाम सबके सामने होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कोहली अपना परचम लहराते हुए नजर आएंगे।