भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने आईपीएल से पहले एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल बीसीसीआई ने आईसीसी एलीट पैनल के कई दिग्गज अंपायरों को आईपीएल के दौरान अंपायरिंग कराने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन सभी अंपायरों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि दुबई में बढ़ते कोरोना मामले के कारण कोई भी अंपायर आईपीएल में अंपायरिंग करने को राजी नहीं हो रहे है। आपको बता दें कि बुधवार को पूरे यूएई में कोरोना के 735 नए मामले सामने आए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, "बीसीसीआई ने आईसीसी के कई दिग्गज अंपायरों को आईपीएल में अंपायरिंग कराने के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन सभी ने बीसीसीआई को मना कर दिया है। इन अंपायरों में श्रीलंका के दिग्गज अंपायर कुमार धर्मसेना भी शामिल है जिन्होंने बीसीसीआई को साफ-साफ मना करते हुए कहा कि वह श्रीलंका क्रिकेट के साथ व्यस्त रहेंगे इसलिए वह आईपीएल में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे।"