भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्तूबर से होने वाला है और इस तारीख का इंतज़ार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है। वर्ल्ड कप से पहले हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी ने टूर्नामेंट का थीम सांग लॉन्च कर दिया है। इस बार के थीम सॉन्ग में रणवीर सिंह धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि इस सॉन्ग का म्यूजिक मशहूर संगीतकार प्रीतम द्वारा दिया गया है और उनको भी वीडियो में देखा जा सकता है।
इस थीम सॉन्ग की शुरुआत में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह एक बच्चे को असली फैन होने का मतलब बताते हैं। इसके बाद वो ट्रेन के अंदर जमकर डांस करते हैं और म्जूजिशियन प्रीतम को भी ट्रेन की छत पर गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस थीम सॉन्ग में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को भी रणवीर के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा यूट्यूबर गौरव तनेजा और कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं।
आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस थीम सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि 2011 वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग 'दे घुमा के' की बराबरी कोई सॉन्ग नहीं कर सकता है जबकि कुछ फैंस को ये लग रहा है कि ये थीम सॉन्ग वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद काफी चलेगा। आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस थीम सॉन्ग को आप नीचे देेख सकते हैं।