आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women's T20 World Cup 2024) की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। वहीं इस समय बांग्लादेश में हिंसा के कारण वहां के हालात बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या वर्ल्ड कप इन हालातों में बांग्लादेश में खेला जाएगा या फिर इसके कही और होस्ट किया जाएगा। अब इस चीज पर ICC के प्रवक्ता ने टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की संभावना के बारे में बात की है।
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि, "आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी कंसलटेंट के साथ कोआर्डिनेशन में घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।" हाल ही में, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि कोलंबो में ICC के एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान, कुछ क्रिकेट बोर्डों ने इस मामले को उठाया, लेकिन गवर्निंग बॉडी ने इस मामले पर औपचारिक रूप से चर्चा नहीं की क्योंकि यह उनके एजेंडे में नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में उथल-पुथल की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट प्रोसेस और यहां तक कि मीडिया अक्रेडटैशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह आमतौर पर टूर्नामेंट से दो महीने पहले शुरू होता है लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। तमाम हिंसा के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। टूर्नामेंट में अभी दो महीने बाकी हैं लेकिन जिस तरह की उथल-पुथल हो रही है, उसे देखते हुए यह अक्टूबर तक भी खिंच सकता है और टूर्नामेंट खतरे में पड़ सकता है।