Cricket Image for ICC Icc Released Latest T20 Rankings That Pakistani Player Mohammed Rizwan Reached (Image Source: Google)
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन टी-20 इंटरेशनल मैच की सीरीज के समापन के बाद इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दो शानदार अर्धशतक जड़ने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सीधे पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए खुद को 10वें स्थान पर काबिज कर लिया है। यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है।
रिजवान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और आखिरी मैच में 82 और 91 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थी। रैंकिंग के मामले में उन्होंने इयोन मोर्गन और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है।
Pakistan star @iMRizwanPak storms into the top of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batting
— ICC (@ICC) April 28, 2021
Full list: https://t.co/EdMBsm6zwM pic.twitter.com/XPZukYrIVT