ICC (Twitter)
दुबई, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार को डकवर्थ लुइस स्टर्न (डीएलएस) सिस्टम का नवीनतम प्रारूप (वर्जन) जारी किया। इसके साथ ही आईसीसी ने अपनी आचार संहिता और खेलने की स्थिति का आंकलन करने वाली प्रणाली में भी सुधार किए हैं। आईसीसी के बयान के अनुसार, यह बदलाव रविवार (30 सितंबर) को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच से लागू होंगे।
यह 2014 में पहली बार आए डीएलएस का तीसरा वर्जन है, जिसको दूसरी बार नया रूप दिया गया है। इससे पहले डीएलएस को डीएल के नाम से जाना जाता था।
इसका मतलब है कि यह मौजूदा विश्लेषण 700 वनडे इंटरनेशनल मैचों, 428 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की जानकारी पर आधारित होगा।