Advertisement

ICC अब भी टी-20 वर्ल्ड कप कराना चाहती है, लेकिन ये है परेशानी

नई दिल्ली, 11 मई | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब दे सकता है कि उसकी अब भी योजना है, लेकिन

Advertisement
T20 World Cup 2020
T20 World Cup 2020 (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2020 • 03:26 PM

नई दिल्ली, 11 मई | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब दे सकता है कि उसकी अब भी योजना है, लेकिन खिलाड़ी तय समय पर इसके आयोजन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2020 • 03:26 PM

वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुईं हैं और टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

Trending

आईसीसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आईसीसी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बीच पिछले सप्ताह कोई बैठक नहीं हुई है और इसे लेकर योजना जारी है।

अधिकारी ने कहा, "कोई बैठक (पिछले सप्ताह) नहीं हुई है और इसे लेकर कोई नई जानकारी (अपडेट) नहीं है। योजना जारी है।"

लेकिन पिछले कुछ महीने की स्थिति को देखते हुए क्रिकेटरों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वर्ल्ड टी 20 को स्थगित करना पड़ सकता है।

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल में कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल है।

वॉर्नर ने पिछले सप्ताह भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा था, "जैसी परिस्थितियां हैं उससे आईसीसी वर्ल्ड कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है। हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा।"

आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

फिंच ने सेन रेडियो से कहा था, "मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि टी-20 वर्ल्ड कप एक, दो या तीन महीने या जो भी अवधि हो, उतने के लिए स्थगित किया जा सकता है।"

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा।

लिन ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, " जाहिर सी बात है कि हम दुआ कर रहे हैं कि यह हो, लेकिन हमें वो चीजें देखनी होंगी जो हमारे सामने हैं। बाकी टीमों का पूरा वर्ल्ड से यहां आना यह लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा।"

उन्होंने कहा था, " होटलों, टीमें, टूर्नामेंट से पहले टीमों को होटल में रखना काफी मुश्किल काम होने वाला है।"

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था कि खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता।

मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा था, "हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।"
 

Advertisement

Advertisement