आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश स्कोर 6 रनों से हरा दिया।
अल अमीरात के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। टीम के लिए ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इसके अलावा ओपनर मुंशी ने 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन ने 3 विकेट, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए तो वही तस्कीन अहमद और सैफुद्दीन को 1-1 विकेट हासिल हुआ।