Icc T2o World Cup Scotland beat Papua New Guinea by 17 runs (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में अल अमीरात के मैदान पर स्कॉटलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ जहां स्कॉटलैंड की टीम ने 17 रनों से जीत हासिल की।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम के लिए रिची बेरिंग्टन ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें छह चौके तथा तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू क्रॉस ने भी 36 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। पपुआ न्यू गिनी की तरफ से कब कबुआ मोरिया ने 4 विकेट हासिल किए तो वही चैड सोपर को तीन विकेट हासिल हुआ। सिमोन अताई ने एक विकेट हासिल किया।