Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा ने किया कमाल, लगाई 36 पायदान की छलांग, इस नंबर पर पहुंचे !

8 अक्टूबर। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 08, 2019 • 14:15 PM
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा ने किया कमाल, लगाई 36 पायदान की छलांग, इस नंबर पर पहुंचे ! Imag
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा ने किया कमाल, लगाई 36 पायदान की छलांग, इस नंबर पर पहुंचे ! Imag (Twitter)
Advertisement

8 अक्टूबर। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रोहित ताजा टेस्ट रैंकिंग में 36 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने वाले रोहित विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, जहां उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली। इसके लिए रोहित को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था।

Trending


रोहित के सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। मयंक ने पहली पारी में 215 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर वह अब 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने और रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान बरकरार रखा है। हालांकि वह जनवरी 2018 के बाद पहली बार 900 अंक से नीचे खिसक गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिर से शीर्ष-10 में लौट आए हैं। उन्होंने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 710 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement