इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (6 मार्च) को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसावल दो स्थान के फायदे के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने पहले चार टेस्ट की आठ पारियों में 655 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दो दोहरे शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। पिछले साल जुलाई में डेब्यू करने वाले जायसवाल ने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 69.35 की औसत से 971 रन बनाए हैं।
इसके अलावा विराट कोहली को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। बता दें कि कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचों मैच में ना खेलने का फैसला किया था।
Top 5 Indian Batters in ICC Test Batting rankings:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 6, 2024
1. Virat Kohli (8).
2. Yashasvi Jaiswal (10).
3. Rohit Sharma (11).
4. Rishabh Pant (14).
5. Shubman Gill (31).
- Yashasvi for the first time entered in the Top 10 rankings..!!! pic.twitter.com/iWxMh6rmlz