आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मैच के दौरान हुआ एक मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे आईसीसी ने अपने अकाउंट से फिल्मी डॉयलॉग जोड़कर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया। इस वीडियो को देखकर फैन्स भी हंसी रोक नहीं पाए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 38.3 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन बिना खाता खोले आउट हो गईं। मुनीबा अली भी 17 रन ही बना सकीं। टीम के लिए कुछ रन रमीन शमीम (23) और कप्तान फातिमा सना (22) ने जोड़े औक बाकी बल्लेबाज फ्लोप रहे।