आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 16 रन से हरा दिया। गेंदबाजी के साथ-साथ बांग्लादेश ने फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी जिस वजह से वो इतने छोटे लक्ष्य का बचाव कर पाने में सफल हो पाए। मेगा इवेंट का पहला मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा।
बांग्लादेश वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(38) रन शोभना मोस्तारी ने बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। उनके अलावा शाथी रानी ने 32 गेंद में 3 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सास्किया हॉर्ले ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट कप्तान कैथरीन ब्राइस, ओलिविया बेल और कैथरीन फ्रेजर लेने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना पायी। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सारा ब्राइस ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली। कप्तान कैथरीन ब्राइस और आइल्सा लिस्टर ने क्रमशः 11(11), 11(12) रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रितु मोनी ने अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान ने चटकाया।