Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC Womens T20 WC, 2024: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से दी मात

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 16 रन से हरा दिया।

Advertisement
 ICC Womens T20 WC, 2024: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से
ICC Womens T20 WC, 2024: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 03, 2024 • 06:38 PM

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 16 रन से हरा दिया। गेंदबाजी के साथ-साथ बांग्लादेश ने फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी जिस वजह से वो इतने छोटे लक्ष्य का बचाव कर पाने में सफल हो पाए। मेगा इवेंट का पहला मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 03, 2024 • 06:38 PM

बांग्लादेश वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(38)  रन शोभना मोस्तारी ने बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। उनके अलावा शाथी रानी ने 32 गेंद में 3 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। कप्तान  निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सास्किया हॉर्ले ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट कप्तान कैथरीन ब्राइस, ओलिविया बेल और कैथरीन फ्रेजर लेने में सफल रही। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना पायी। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सारा ब्राइस ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में एक चौके की मदद से  नाबाद 45 रन की पारी खेली। कप्तान कैथरीन ब्राइस और आइल्सा लिस्टर ने क्रमशः 11(11), 11(12) रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रितु मोनी ने अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान ने चटकाया। 

बांग्लादेश वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मुर्शिदा खातून, शाथी रानी, ​​शोभना मोस्तारी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्कॉटलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सास्किया हॉर्ले, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), आइल्सा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, राचेल स्लेटर, अब्ताहा मकसूद, ओलिविया बेल। 

Advertisement

Advertisement