AUS W vs PAK W : आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार करना होगा क्योंकि बिस्माह मारूफ की टीम को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है। छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
हालांकि, बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के अलावा इम मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज निकोला कैरी भी चर्चा का विषय रही। दरअसल, उन्होंने इस मैच में मून बॉल डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आइसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 45वें ओवर की चौथी गेंद वो स्लोअर वन डालना चाहती थीं लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट जाती है और वो बल्लेबाज़ और कीपर के बहुत ऊपर से होती हुई बाउंड्री तक पहुंच जाती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये रही कि फील्डर ने चौका रोक लिया।