Annabel Sutherland Record: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ एन्नाबेल सदरलैंड ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि वुमेंस ODI इतिहास में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आज एन्नाबेल सदरलैंड का 24वां जन्मदिन है और वो अब दुनिया की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर वुमेंस ODI में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। उन्हें पहले पुरुष वनडे में अफगानिस्तान के राशिद खान ने ये कारनामा किया था जिन्होंने साल 2024 में अपने जन्मदिन के अवसर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI मैच में 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि एन्नाबेल सदरलैंड वुमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने वाली सिर्फ और सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। उनसे पहले टीना मैकफर्सन और लिन फ़ुलस्टन ने ये रिकॉर्ड बनाया।