ENG-W vs SA-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 03 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने अपने प्रदर्शन से तबाही मचा दी और साउथ अफ्रीका (ENG-W vs SA-W) के खिलाफ महज़ 14.1 ओवर में 70 रनों का लक्ष्य हासिल करके 10 विकेटों से शानदार जीत हासिल की।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर ब्रंट ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 20.4 ओवर में सिर्फ 69 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इंग्लिश टीम के लिए लिन्से स्मिथ सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लिन्से स्मिथ के अलावा नेट साइवर ब्रंट (3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट), सोफी एक्लेस्टोन (6 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट) और चार्ली डीन (3.4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट) ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं लॉरेन बेल ने भी 3 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 24 रन खर्चे और एक विकेट चटकाया।