Nilakshi de Silva Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर नीलाक्षी डी सिल्वा (Nilakshi de Silva) ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में न्यूजीलैंड (SL-W vs NZ-W) के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर 55 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में नीलाक्षी डी सिल्वा ने महज़ 28 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 55 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने महज़ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि मौजूदा वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के एडिशन का सबसे तेज अर्धशतक है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि कोलंबो के मैदान पर ये तूफानी पचासा ठोकते हुए नीलाक्षी डी सिल्वा ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है और वो एक बार फिर श्रीलंका के लिए वुमेंस ODI में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में ही भारत के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी।