ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (12 जून) को नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना बाकी है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए तो मायने नहीं रखता लेकिन इस मैच का नतीजा इंग्लैंड के लिए बहुत मायने रखता है और अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार जाता है तो इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा ऐसे में इंग्लिश फैंस हर हाल में चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीते ताकि उनकी टीम सुपर-8 की रेस में बनी रहे।
हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने सनसनीखेज बयान से फैंस को हिलाकर रख दिया है। हेज़लवुड ने ये कहा है कि इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ़ मैच को उनकी टीम हल्के में ले सकती है। हेज़लवुड ने ये भी कहा कि उनकी टीम कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में भी सोच सकती है। उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल तेज़ हो गई है और अब हर कोई बेसब्री से इस मैच का इंतज़ार कर रहा है।
वैसे, आपको बता दें कि अगर ऑस्ट्रेलिया जानबूझकर इंग्लैंड को बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच को हल्के में लेता है तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मार्श पर ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.11 के तहत आरोप लगाया जा सकता है, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया द्वारा जल्द ही खेले जाने वाले तीन सुपर आठ मुकाबलों में से दो के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।
Josh Hazlewood hinted that Australia could manipulate against Scotland to knock England out! #CricketTwitter #T20WorldCup #AUSvENG #Australia #England #Scotland pic.twitter.com/h6que4CXSZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2024