पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर मैं विराट कोहली की जगह होता तो मैं शादी नहीं करता और सिर्फ बल्लेबाजी पर ही ध्यान देता।
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम के मशहूर पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने विराट कोहली पर बातचीत करते हुए पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी से कहा कि 'विराट के साथ जो भी हो रहा है वो सभी को पता है। मैं उसकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था। अगर मैं उसकी जगह होता तो इतनी जल्दी शादी नहीं करता बस सिर्फ रन बनाता और क्रिकेट का मजा लेता, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसने शादी करके कुछ गलत किया। लेकिन मैं विराट की जगह होता तो कप्तानी भी नहीं करता सिर्फ उस समय को एन्जॉय करता।'
शोएब अख्तर ने इसके अलावा स्पोर्ट्स तक से भी बातचीत की उन्होंने कहा है कि 'मैं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई में था और मुझे पता चल गया था कि अगर ये वर्ल्डकप भारतीय टीम नहीं जीते तो विराट के लिए बड़ी परेशानी होने वाली है, विराट के खिलाफ कई सारे लोग हैं यहीं कारण है उसने कप्तानी छोड़ दी। हर स्टार खिलाड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोहली को इस कठिन समय का बहादुरों की तरह सामना करने की जरूरत हैं। वो अपने कठिन समय से गुजर रहा है और विराट को इससे मजबूती से बाहर आना चाहिेए।'