Jofra Archer (Twitter)
नई दिल्ली, 29 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल में तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को वर्ल्ड कप के मेजबान इंग्लैंड के लिए एक्स-फेक्टर बताया था।
आर्चर को गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन, बाद में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
आर्चर ने आईएएनएस से कहा कि सबसे महत्वपूर्ण भाग यह है कि ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत किया गया और इससे बढ़कर कोई और बात नहीं हो सकती।