Team India (IANS)
10 फरवरी,नई दिल्ली। सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज भी गंवा चुकी है।
भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
अगर भारतीय टीम तीसरा वनडे हार जाती है तो यह पहली बार होगा की वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में कोई टीम उसे क्लीन स्वीप करेगी। वहीं भारत के 46 साल के वनडे इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब टीम क्लीन स्वीप का सामना करेगी।