IND vs NZ: टीम इंडिया अगर हारी तीसरा वनडे, तो 46 साल के इतिहास में पहली बार बनेगा ये रिकॉर्ड
10 फरवरी,नई दिल्ली। सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी।
10 फरवरी,नई दिल्ली। सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज भी गंवा चुकी है।
भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Trending
अगर भारतीय टीम तीसरा वनडे हार जाती है तो यह पहली बार होगा की वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में कोई टीम उसे क्लीन स्वीप करेगी। वहीं भारत के 46 साल के वनडे इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब टीम क्लीन स्वीप का सामना करेगी।
वेस्टइंडीज ने 1982 और 1982 को भारत को वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने 2006 भारत को भारत में ही 4-0 से हराया था।