आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की CSK में भविष्य पर खबरें तेज़ हो गई हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन ने फ्रैंचाइज़ी से अगले सीज़न में अपने रोल को लेकर साफ़ जवाब मांगा है और अगर वह टीम की प्लानिंग में फिट नहीं बैठे रहे तो अलग होने पर भी राज़ी हैं। इस खबर के बाद उनके आईपीएल करियर और आगे खेलने को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ गया है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उम्मीदों पर खरे न उतरने वाले रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ने की खबरें लगातार तेज होती जा रही है। 9.75 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स से रिलीज़ होकर आईपीएल 2025 में सीएसके में लौटे इस दिग्गज स्पिनर ने 9 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए और 7 विकेट लिए। फॉर्म में गिरावट के चलते उन्हें कुछ मैचों में प्लेइंग XI से भी बाहर होना पड़ा, जिसके बाद फैंस और एक्सपर्ट्स ने जमकर आलोचना की।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसका कहना था कि अश्विन ने अपने आप को चन्नई से आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने की गुजारिश की है। अब ईएसपीएनक्रिकइन्फो की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने सीएसके मैनेजमेंट से 2026 सीज़न के लिए अपने रोल को लेकर साफ जवाब मांगा है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर वह टीम की योजनाओं में फिट नहीं बैठते, तो अलग होने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। अश्विन ने आईपीएल में अब तक पांच टीमों के लिए खेलते हुए 221 मैचों में 833 रन बनाए और 187 विकेट झटके हैं।