Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: विराट कोहली ने गुस्से मे लगाई टीम की क्लास, बोले आप जीतने के हकदार नहीं

बेंगलुरु, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहद खराब दौर से गुजर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 27 रनों से मात दी। इस जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली काफी

Advertisement
 If we play like this, we don't deserve to win, says Virat Kohli
If we play like this, we don't deserve to win, says Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2017 • 04:32 PM

बेंगलुरु, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहद खराब दौर से गुजर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 27 रनों से मात दी। इस जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे। कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने अपने हाथ से मैच जाने दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2017 • 04:32 PM

पुणे ने बेंगलोर को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। पुणे की टीम जवाब में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 134 रन ही बना सकी। यह उसकी चार मैच में तीसरी हार है। 

Trending

मैच के बाद कोहली ने कहा, "जीत का रास्ता ढूंढ़ना बेहद जरूरी है। अगर हम इसी तरह से खेलते रहे तो हम जीत के हकदार नहीं हैं। आज हमने अपने हाथ से मैच जाने दिया। हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "जो खिलाड़ी आ रहे हैं उन्हें समझना होगा कि वे बिना किसी इच्छाशक्ति के नहीं खेल सकते। पिछले साल हमें क्वालीफाई करने के लिए अंत के चारों मैच जीतने थे लेकिन, हर बार ऐसा नहीं हो सकता।"

कोहली ने कहा, "एक पेशेवर खिलाड़ी होने के नाते आप फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। आप काफी लोगों के सामने खेल रहे हैं। हम इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकते। उम्मीद है कि हम स्थिति को बदलेंगे और खिलाड़ी इससे काफी कुछ सीखेंगे।"

कोहली ने इस मैच में राहुल त्रिपाठी का शानदार कैच पकड़ा था। इस पर कोहली ने कहा कि यह मेरे करियर का अभी तक के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक है।

कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिलने की तारीफ करते हुए कहा, "मिलने ने अच्छी गेंदबाजी की और स्थिति को बखूबी समझा। यह उनका आईपीएल में दूसरा या तीसरा मैच था।"

(एजेंसी)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement