भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलवाते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर ला खड़ा किया।
इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तानी फील्डर्स से भी भरपूर साथ मिला और एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग की पोल खुल गई। इंटरनेशलन क्रिकेट में इस समय पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग सबसे लचर मानी जाती है और इसका एक उदाहरण इस मैच में भी देखने को मिल गया जब स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद ने आसान से कैच को पकड़ने की कोशिश ही नहीं की।
ये घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर में देखने को मिली जब तेज गेंदबाज नसीम शाह की वाइड गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले का किनारा लगा मगर दूसरी स्लिप में खड़े आगा सलमान और पहली स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद सिर्फ गेंद को जाते हुए देखते रहे। अगर इफ्तिखार इस कैच को पकड़ने के लिए जाते तो ये आसान सा कैच होता लेकिन उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की और ये कैच सिर्फ और सिर्फ उनका ही था।
Pakistan at their best#INDvsPAK#ShubmanGill pic.twitter.com/bfAbWNjIsH
— Shivank (@Shivank_1407) September 10, 2023