Advertisement
Advertisement
Advertisement

ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड की पारी गई बेकार, पॉवले-रूट ने 179 रन बनाकर दुबई कैपिटल्स को दिलाई जीत

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) और जो रूट (Joe Root) की तूफानी पारियों के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने रविवार (22 जनवरी) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में एमआई एमिरेट्स (MI...

Advertisement
ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड की पारी गई बेकार, पॉवले-रूट ने 179 रन बनाकर दुबई कैपिटल्स को दिलाई जीत
ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड की पारी गई बेकार, पॉवले-रूट ने 179 रन बनाकर दुबई कैपिटल्स को दिलाई जीत (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2023 • 10:02 AM

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) और जो रूट (Joe Root) की तूफानी पारियों के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने रविवार (22 जनवरी) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) को 16 रनों से हरा दिया। दुबई के 222 रन के जवाब में एमआई की टीम 5 विकेट के नुकसानल पर 206 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2023 • 10:02 AM

पॉवेल-रूट ने खेली तूफामी पारी

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई की टीम की शुरूआत शानदार रही। रॉबिन उथप्पा (26) और जो रूट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। फिर रूट और रोवमैन पॉवेल ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। 

पॉवेल ने 41 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। वहीं रूट ने 54 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर 179 रन बनाए। गेंदबाजी में एमआई के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड, जहूर खान औऱ फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

पोलार्ड की पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई ने 3 विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए। इसके बाद आंद्रे फ्लैचर और कीरोन पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। पोलार्ड ने 38 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से आठ चौके और छह छक्के निकले। इसके अलावा नजीबउल्लाह जादरान ने 30 रन और आंद्र फ्लैचर ने नाबाद 35 रन बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

दुबई के लिए हजरत लुकमान ने दो विकेट,फ्रेड क्लासेन और रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement