ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड की पारी गई बेकार, पॉवले-रूट ने 179 रन बनाकर दुबई कैपिटल्स को दिलाई जीत (Image Source: Twitter)
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) और जो रूट (Joe Root) की तूफानी पारियों के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने रविवार (22 जनवरी) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) को 16 रनों से हरा दिया। दुबई के 222 रन के जवाब में एमआई की टीम 5 विकेट के नुकसानल पर 206 रन ही बना सकी।
पॉवेल-रूट ने खेली तूफामी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई की टीम की शुरूआत शानदार रही। रॉबिन उथप्पा (26) और जो रूट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। फिर रूट और रोवमैन पॉवेल ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।