पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के हीरो इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अब उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अगर उनके देश को उनकी जरूरत होगी तो वो अपनी रिटायरमेंट से वापसी करने के लिए तैयार हैं। इमाद, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी, को पाकिस्तान की आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है।
आईसीसी के हवाले से पीएसएल फाइनल जीत के बाद बोलते हुए इमाद ने कहा कि अगर पाकिस्तान को उनकी जरूरत होगी तो वो टीम के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने खुलासा किया कि मौजूदा टी-20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने संन्यास की घोषणा के बाद उनसे संपर्क किया था और उन्होंने तेज गेंदबाज से कहा था कि वो पीएसएल के बाद बात करेंगे।
उन्होंने कहा, ''मैंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया और अगर मेरे देश को मेरी जरूरत होगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा। यदि नहीं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे रिटायर होने के बाद शाहीन ने मुझे फोन किया लेकिन मैंने उससे कहा कि हम पीएसएल के बाद बात करेंगे।"