ड्रैसिंग रूम पर गढ़ी जा रही काल्पनिक कहानियों पर फिल्म बन सकती है : धोनी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज ड्रैसिंग रूम में माहौल सही नहीं होने की सभी अटकलों को
मेलबर्न/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज ड्रैसिंग रूम में माहौल सही नहीं होने की सभी अटकलों को मजाक में उड़ाते हुए कहा कि जो काल्पनिक कहानियां गढ़ी जा रही है उनसे वार्नर ब्रदर्स एक फिल्म बना सकते हैं।
धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह सच है कि विराट कोहली और शिखर धवन आपस में भिड़ गये थे और रवि शास्त्री ने उन्हें अलग कराया, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘विराट कोहली ने चाकू उठाया और शिखर धवन पर घोंप दिया। जब वह होश में आया तो उसने उसे धक्का देकर बल्लेबाजी करने के लिये भेज दिया।’’
जिस घटना को लेकर सवाल किया गया था वह ब्रिस्बेन टेस्ट में चौथे दिन अभ्यास सत्र के दौरान धवन की कलाई में चोट लगने के बाद की है। धोनी ने कहा कि आखिरी क्षणों में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से स्थिति थोड़ा असहज बनी थी. कोहली को तब धवन की जगह बल्लेबाजी के लिये भेजा गया था।
Trending
धोनी ने गंभीरता से कहा, ‘‘असली कहानी यह है। इस तरह की बकवास टैबलायड अखबारों में पढ़नी अच्छी लगती होगी या हो सकता है कि इससे उनके अखबार ज्यादा बिकते होंगे। मार्वल और वार्नर बंधुओं को इन्हें इकट्ठा करके इन पर फिल्म बनानी चाहिए. मैं नहीं जानता कि ये कहानियां कहां से पैदा होती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम से जुड़ा कोई शख्स ये बातें बताता है तो क्या आप हमें उस व्यक्ति का नाम दे सकते हैं। यह दिलचस्प होगा। क्योंकि उसकी कल्पनाशक्ति वास्तव में बेहतरीन है और उसे फिल्म कंपनी में काम करना चाहिए और उसे हमारे ड्रैसिंग रूम में रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसने कुछ ऐसा सृजन किया है जो हुआ ही नहीं था। ’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप