Advertisement

IPL 2023: क्या है Impact Player Rule? जाने कैसे टीमें कर सकेंगी नियम का इस्तेमाल

आईपीएल सीजन 16 में सभी कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2023: क्या है Impact Player Rule? जाने कैसे टीमें कर सकेंगी नियम का इस्तेमाल
Cricket Image for IPL 2023: क्या है Impact Player Rule? जाने कैसे टीमें कर सकेंगी नियम का इस्तेमाल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 28, 2023 • 02:25 PM

Impact Player Rule इंडियन प्रीमियर लीग का एक नया नियम जो कि आईपीएल की सभी 10 टीमें आगामी सीजन में इस्तेमाल करती नज़र आएंगी। इस नियम की चर्चाएं बाजार में काफी तेज हैं। क्रिकेट फैंस इम्पैक्ट प्लेयर नियम को समझना चाहते हैं, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस नियम को आसान शब्दों में समझाएंगे। सीजन की शुरुआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने मुकाबले से होगी जिसमें इस नियम का इस्तेमाल होता नज़र आ सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 28, 2023 • 02:25 PM

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम: यह नियम आईपीएल के दौरान बेंच पर बैठे खिलाड़ियों की भूमिका मुकाबले में बढ़ाने वाला है। दरअसल, टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान 11 खिलाड़ियों की टीम के अलावा अपने 4-4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम अंपायर को देंगे।  इन्हीं खिलाड़ियों में से एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस करेगा। यह खिलाड़ी बैटिंग-बॉलिंग दोनों से टीम के लिए योगदान कर पाएगा। इम्पैक्ट प्लेयर पहली इनिंग के 14वें ओवर तक या फिर दूसरी ओवर के 14वें ओवर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Trending

क्या अब 5 विदेशी खिलाड़ी खेल पाएंगे मैच?: अगर आपके मन में भी यही सवाल तो इसका जवाब जान लीजिए। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। एक टीम में चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल पाएंगे, लेकिन अगर कोई टीम 3 विदेशी खिलाड़ियों से साथ मैदान पर उतरती है तो ऐसे में एक विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेस किया जा सकता है। गौरतलब है कि जो भी खिलाड़ी रिप्लेस होगा वह मैदान पर मुकाबले के दौरान वापसी नहीं कर सकेगा।

बता दें कि एक टीम का कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर को किसी ओवर के खत्म होने के बाद, ब्रेक में, विकेट गिरने पर, या स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान गेम में शामिल कर सकता है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो रहा है नियम का इस्तेमाल

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

भारतीय घरेलू टूर्नामें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल हो चुका है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर सबसे पहले ऋतिक शौकीन ने Hiten Dalal को रिप्लेस किया था। इस मैच में शौकीन ने 13 रन देकर 2 विकेट झटके थे, जिसके दम पर दिल्ली ने मणिपुर को 71 रनों से मैच हराकर अपने नाम कर लिया था।

Advertisement

Advertisement