Imran Tahir (Imran Tahir )
साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट का अपना अलग ही एक अंदाज है।
यह सारे क्रिकेट फैंस को पता होगा कि ताहिर विकेट लेने के बाद मैदान के चारों ओर बहुत तेजी से भागते है और ऐसे जोश में आकर उनका ऐसा करने का तरीका सबसे अनूठा है।
लेकिन शायद ही यह किसी को पता होगा कि विकेट लेने के बाद ताहिर ने भागते हुए खुशी मनाते हुए सबसे लंबी कितनी दूरी तय की है।
ताहिर ने शानदार भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के एक साथ एक यूट्यूब शो में बातचीत करते हुए यह खुलासा किया है एक बार वो विकेट लेने के बाद खुशी में जश्न मनाते हुए दौड़ते- दौड़ते मैदान के बाहर वाली सड़क पर चले गए थे।
उन्होंने कहा कि 15 साल पहले एक काउंटी मैच के दौरान वो विकेट लेने के बाद इतने उत्सुक हो गए थे कि वो भागते-भागते मैदान के बाहर चले गए थे।