24 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं।
ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पहले टी-20 के लिए अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। आपको बता दें कि पहले टी-20 में संजय मांजरेकर विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या में से से किसी एक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा मानते हैं तो वहीं 3 तेज गेंदबाजों को अपनी पसंद की प्लेइंग XI में मौका दिया है।
संजय मांजरेकर के अनुसार सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव को जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए। वहीं मयंक मार्कंडे को पहले टी20 में युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतारना चाहिए।