चटगांव, 15 दिसंबर - चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (33 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (14 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए मेजबान बांग्लादेश को पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को झकझोर दिया। बांग्लादेश ने स्टंप्स तक अपने आठ विकेट 133 रन तक गंवा दिए थे और वह भारत के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है।
भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट का दूसरा दिन बेहद शानदार साबित हुआ । पहले बल्ले से रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 404 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद जलवा बिखरा कुलदीप का जिन्होंने अपनी लेग स्पिन और गुगली से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया।
पूरा मध्य क्रम कुलदीप ने पवेलियन भेजकर चार विकेट ले लिए। बांग्लादेश अभी भी 271 रन पीछे है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश मैच के तीसरे दिन क्या फॉलोऑन बचा पाता है और अगर नहीं तो क्या भारतीय टीम फॉलोऑन देगी या फिर दोबारा बल्लेबाजी करने आएगी।