India vs New Zealand 3rd ODI Preview: भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अगर भारत क्लीन स्वीप करने में कामयाब होता है तो श्रीलंका के बाद लगातार दूसरी सीरीज होगी जिसमें भारत क्लीन स्वीप करेगा। इस मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम अगर इस मैच को जीत जाती है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन जाएगी। टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत पहले ही नंबर टीम है।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के पास इंदौर में अपनी लाज बचाने का मौका होगा और एक जीत भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकता है, जहां मिचेल सेंटनर उनकी कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई है।
भारत वनडे विश्व कप वर्ष में गेंदबाजों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव कर सकता है। मोहम्मद शमी की जगह तीसरे वनडे में उमरान मलिक को मौक मिल सकता है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह शाहबाज अहमद खेलते हुए नजर आ सकते हैं।