शिखर धवन हुए चोटिल, इसे मिलेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका ! Images (twitter)
26 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली की तरफ से खेल रहे शिखर धवन चोटिल चोटिल हो गए जिसके बाद अब खबर है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में सूत्रो के हवाले से खबर है कि शिखर धवन की जगह संजू सैमसन को टी-20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका मिला था लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था।