WATCH: 'सेल्फिश' शुभमन ने रोहित को कराया रनआउट, हिटमैन ने सरेआम लगाई फटकार
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा 14 महीने बाद टी-20 फॉर्मैट में वापसी कर रहे थे लेकिन वो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए।
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच से 14 महीने बाद इस फॉर्मैट में वापसी कर रहे थे और हर भारतीय फैन उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था लेकिन हर फैन के हाथ सिर्फ मायूसी लगी क्योंकि रोहित इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि, जिस तरह से रोहित आउट हुए उसे देखकर आप भी कहेंगे कि शुभमन गिल अगर वहां अपना स्वार्थ ना दिखाते तो रोहित बच सकते थे।
अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद नबी के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे और जब शुभमन गिल और रोहित शर्मा इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उनसे अच्छी शुुरुआत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो ना सका।
Trending
पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा मिड ऑफ की तरफ खेलते ही भाग पड़े लेकिन शुभमन गिल अपनी क्रीज़ से टस से मस ना हुआ यहां तक कि रोहित नॉन स्ट्राइकर छोर पर पहुंच गए थे इसके बावजूद शुभमन ने अपनी क्रीज़ तक नहीं छोड़ी। अगर शुभमन चाहते तो अपने कप्तान के लिए अपने विकेट का बलिदान दे सकते थे लेकिन उन्हें अपनी जगह बचाने का स्वार्थ भी तो था तो वो ऐसा कैसे करते। हालांकि, अगर वो रोहित शर्मा की कॉल पर भाग जाते तो आराम से वो सिंगल पूरा कर लेते लेकिन उनकी एक गलती रोहित का विकेट ले गई।
Rohit gone for duck
— Flash (@F1ash369) January 11, 2024
Full drama on second ball....pic.twitter.com/gGSLr4jJGF
Also Read: Live Score
रोहित रनआउट होने के बाद काफी नाराज दिखे और उन्होंने पवेलियन की तरफ जाते-जाते शुभमन पर काफी गुस्सा दिखाया। खैर रोहित को आउट कराने के बाद शुभमन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 23 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दो विकेट जल्दी से गंवाने के बाद क्या भारतीय युवा टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं। वहीं, इससे पहले अफगानिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 53 रन बनाये और यही कारण रहा कि स्करो 160 के करीब पहुंच पाया।