IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मेहमानों ने मेजबानो पर पहले दिन के खेल के बाद कुल 47 रनों की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पूरी टीम महज 109 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर कुल 156 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
मैथ्यू कुहनेमैन बने काल: 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय बैटिंग लाइनअप पर कहर बनकर बरसे। कुहनेमैन ने भारतीय पारी के 5 विकेट चटकाए जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुहनेमैन के अलावा नाथन लियोन ने 3 और टोड मर्फी ने 1 विकेट हासिल किया। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारत के 9 विकेट झटके।
फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे टीम बिखर गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 22 रनों की पारी खेली। विराट के अलावा शुभमन गिल के बैट से 21 रन निकले। टीम के पांच खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा तक प्राप्त नहीं कर सके। सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने ही 20 से ज्यादा रन बनाए।
Day 1 Of The Third Test Belongs To Australia!#INDvAUS #Indore #Australia #UsmanKhawaja #RavindraJadeja pic.twitter.com/hSKQP5t07Q
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 1, 2023