Ind Vs Aus A: ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ, यूजर्स का फूटा गुस्सा
India Vs Australia A Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बनाए हुई है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सलामी बल्लेबाज
India Vs Australia A Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बनाए हुई है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश नजर आया। पहली पारी के दौरान 29 गेंदों पर 40 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में एक बार फिर पृथ्वी बेबस दिखे और 8 गेंदों पर महज 3 रन ही बना सके।
पृथ्वी शॉ काफी टाइम से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रेक्टिस मैच से पहले आईपीएल सीजन 13 भी उनका कुछ खास नहीं रहा था। फिलहाल भारत का भविष्य कहा जाने वाला यह बल्लेबाज खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। फैंस जमकर पृथ्वी शॉ पर मीम शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
Between @RealShubmanGill & @PrithviShaw, India should opt for Gill. Prithvi has been woefully out of form, all through IPL and the practice matches. He's doing too much currently and needs to develop a clear head.
— Chandhu Balachandran (@docBalaC) December 12, 2020
When @PrithviShaw carries his odd form and @PrithviShaw tells @RealShubmanGill pic.twitter.com/2G4UsqE4SV
— Akshat Karwani (@AkshatKarwani) December 12, 2020
@PrithviShaw after this match pic.twitter.com/bFjdYx7MdV
— chennai super kings (@monohar_lakidi) December 12, 2020Cricket experts to Prithvi Shaw when he gets out on Swing bowling pic.twitter.com/74YuL81Jmp
— Science wala ladka (@sciencewalaldka) December 11, 2020वहीं अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत की लीड 400 रने से ज्यादा हो गई है। भारत की तरफ से हनुमा विहारी शतक के करीब बढ़ रहे हैं। वहीं मंयक अग्रवाल ने शानदार 61 और शुभमन गिल ने 65 रन बनाए। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतती है तो फिर टेस्ट सीरीज से पहले उसका मनोबल काफी बढ़ेगा।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 17 दिंसबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह डे-नाइड टेस्ट मैच होगा। वहीं इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे।